top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

What is Graham number ?

Updated: Sep 17, 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में (Graham number) के बारे में बात करेंगे। इस तरीके से हम किसी शेयर की एक सामान्य (fair value) निकालते है। इस तरीके को वैल्यू इन्वेस्टिंग के फादर माने जाने वाले (Benjamin Graham) ने दुनिया को दिया है और इसका नाम भी उनके नाम पर रखा गया है।


Graham number :-

इसको प्रयोग करना बिलकुल आसान है। बेंजामिन का कहना है की Value investing के लिए शेयर की P/E ratio 15 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और Price To Book Ratio 1.5 से कम होनी चाहिए। इसलिए हम Graham के फॉर्मूले में 15X1.5 = 22.5 को भी जोड़ा जाता है।


Graham Number Formula :-

आप अगर इसको और आसान तरीके से calculate करना चाहते है तो आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते है।

  1. EPS = net income/shares outstanding

  2. Book Value = shareholders equity / shares outstanding

benjamin graham के अनुसार इस फार्मूला से किसी शेयर का कीमत आएगी आप उसे (fair value) समझ सकते है और Margin of safety के साथ लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है।


जरुरी बाते (ध्यान दीजिये ):-

Value investing के लिए बेंजामिन ग्राहम की book (The Intelligent Investor) को पड़े क्योकि इसके अंदर सभी जरुरी बातो पर गौर किया गया है। Graham number एक बहुत छोटी सी तरकीब है।

  1. Positive EPS and Increasing Sales.

  2. चुने गए शेयर में सभी मुनाफा नहीं देते उदहारण के लिए सिर्फ 10 में से 2 या 3 शेयर कमाल का return देते है।

  3. सारे पैसे को एक बार में न लगाए हमेशा हर महीना थोड़ा – थोड़ा निवेश करे।

  4. अच्छे शेयर में मंदी के समय खरीदारी करते रहे।


43 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page