Three black crows candlestick pattern – थ्री ब्लैक क्रोव्स कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?
Updated: Sep 17, 2020
थ्री ब्लैक क्रोव्स कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट में पाया जाने वाला बहुत ही अच्छा पैटर्न है! ये पैटर्न तीन बेयरिश कैंडल लगातार आने से बनता है! और तीनो कैंडल की क्लोसिंग लौ कीमत के पास होनी चाहिये! इसके बाद जैसे ही कीमत इस पैटर्न के नीचे आती है! तो एक अच्छा DOWNTREND शुरू होने की संभावना ज्यादा होती है!