top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

(Rollover) क्या है ?

Updated: Sep 17, 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में (Rollover) के बारे में बात करेंगे और समझेंगे यह क्या होता और कैसे ट्रेडिंग के अंदर इसका फायदा उठाया जा सकता है।


(Rollover) को अगर हम सीधी भाषा में समझा जाये तो इसका मतलब होता है (दुबारा साथ में चलना) यानि इंग्लिश में हम कह सकते है (Carry Forward) करना। जो लोग (Future & Options) बाजार में काम करते है। वो काम एक कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से होता है जो कुछ दिनों के बाद Expire हो जाता है। लेकिन अगर आप किसी भी कारण से उस पोसिशन में expiry के बाद भी बना रहना चाहते है। तो आपको उसे (Rollover) करना होगा यानि आप अपनी पुराणी पोसिशन को बंद करके नयी पोसिशन के अंदर आना होगा। ऐसा करने हो (Rollover) कहा जाता है।


(Rollover) क्यों किया जाता है ? :-

(Rollover) करने के कई कारण हो सकते है जैसे की :-

  1. अगर आप प्रॉफिट में और आपको लगता है की अभी और ज्यादा प्रॉफिट बन सकता है।

  2. आप लोस्स में है और आपको लगता है की आपका लोस्स कवर हो सकता है।

  3. बहुत से लोग हेज करते है अपनी कॅश पोजीशन या फिर Physical Asset को प्रोटेक्ट करने के लिए।

  4. Arbitrage ट्रेडिंग के लिए

उम्मीद है आपको (Rollover) की जानकारी मिल गयी होगी यह सिर्फ अपनी पोसिशन आगे बनाये रखना और कुछ नहीं।


(Rollover) ट्रेडिंग के लिए कैसे मददगार ?:-

अब दोस्तों बात करेंगे की क्या हम (Rollover) की सहायता से किसी स्टॉक,कमोडिटी या इंडेक्स में ट्रेडिंग कर सकते है तो इसका जवाब है (हाँ) आप बिलकुल ऐसा कर सकते है। (Rollover) तकनीक हर महीने की आखरी गुरुवार को फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है। उसके बाद बहुत सारे रोलओवर देखने को मिलते है। वो भी प्रतिशत के हिसाब से और हिसाब को पिछले 3,6,9 या 12 महीने की एवरेज के साथ देखा जाता है। अगर (Rollover) इन एवरेज से ज्यादा आता है तो इसका मतलब इसके अंदर काफी लोग किसी एक दिशा (बुलिश/बेयरिश) ज्यादा प्रभावित है। जिसकी सहायता से हम एक अच्छा ट्रेडिंग पोजीशन बना सकते है।


ट्रेडिंग का नजिरिया बुलिश रखना है या बेयरिश कैसे पहचाने ? :-

  1. (Rollover) की प्रतिशत बड़ी हुयी हो और बाजार भी बुलिश चल रहा हो तो इसका मतलब आपको इसके अंदर लॉन्ग यानि बुलिश बाजार की तरफ पोजीशन बनानी चाहिए।

  2. (Rollover) की प्रतिशत बड़ी हुयी हो और बाजार गिरा हुआ हो तो आप इसके अंदर शार्ट यानि मंदी की पोजीशन बना सकते है।

आपको सभी रोलओवर देखने की जरुरत नहीं आप सिर्फ टॉप रोलओवर प्रतिशत देख सकते है।


6 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page