INTRADAY TRADING WITH MONEY MANAGEMENT-इंट्राडे ट्रेडिंग में मनी मैनेजमेंट क्यों जरुरी है?
Updated: Sep 17, 2020
इंट्राडे ट्रेडिंग जीतनी आकर्षक लगती है! उतनी ही रिस्की है क्योकि इंट्राडे में बहुत सारी चीजे ऐसी है जिसका ध्यान न रखा जाये तो इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा कमाना बहुत मुश्किल या फिर नामुम्किन है! इन्ही सारी चीजों में मनी मैनेजमेंट एक बहुत बखूबी काम करती है! इंट्राडे ट्रेडिंग में मनी मैनेजमेंट रखना बहुत ही जरुरी है! अब ये मनी मैनेजमेंट क्या है और कैसे हम मनी मैनेजमेंट के साथ काम कर सकते है! ये बहुत ही आसान है!