top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

bracket order benefit in intraday trading – day trading

Updated: Sep 17, 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading – day tading) में सफलता के लिए ब्रैकेट आर्डर (bracket order) के बारे में जानेगे और इसके क्या फायदे है! इसकी पूरी जानकारी लेने की कोशिश करेंगे! दोस्तों हम से ज्यादा तर लोग जानते है! की इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading – day tading) में कुछ रूल्स है! जिसे हमे शेयर मार्किट (share market) प्रयोग में न लाया जाये तो हम इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading – day tading) में सफल नहीं हो सकते है! जैसे की आप नीचे देख सकते है!

1. मनी मनगमेंट (money management)

2. रिस्क & रिवॉर्ड (risk & reward ration)

3. स्टॉप लोस्स (stop loss)

4. इमोशन डिसिप्लिन (emotion discipline)

ये कुछ रूलस जो अपने ऊपर देखे है! इनके बिना आप इंट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading – day tading) में पैसा नहीं कमा सकते है! हम कितनी भी कोशिश करले हम कही न कही गलती कर देते जो की इंट्राडे ट्रेडिंग में एक बड़ा लोस्स का कारण बनता है! इसलिए ब्रैकेट आर्डर (bracket order) आपको इन सभी रूल्स को फॉलो करने के लिए मजबूर कर देता है! जो आपकी इंट्राडे ट्रेडिंग की सफलता का एक बड़ा कारण बन जाता है!

ब्रैकेट आर्डर (BRACKET ORDER) के अंदर आपको आर्डर पैलेस करते समय ही आपको अपना टारगेट प्राइस (target pricer) और स्टॉप लोस्स (stop loss) लगाना होता है! इन चीजों के बिना आप ब्रैकेट आर्डर नहीं लगा पाएंगे! इसलिए ब्रैकेट आर्डर पर जब भी आप काम करना शुरू करेंगे तो जो चीजे इंट्राडे ट्रेडिंग ले जरुरी है! वो अपने आप मेन्टेन हो जाएगी और आपकी इंट्राडे ट्रेडिंग में सफलता कई गुना बाद जाएगी!

3 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page