ALTMAN Z SCORE
Updated: Sep 17, 2020
नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में (Altman Z Score) के बारे में बात करेंगे। अगर आपको किसी कंपनी के फाइनेंसियल हेल्थ को जानना है तो यह स्कोर आपके काम आएगा क्योकि जब आप किसी शेयर को लम्बे समय के लिए खरीदते है तो आपको कंपनी से सभी पहलु पर नज़र रखनी होती है और फाइनेंसियल हेल्थ अच्छी न और या फिर ख़राब हो जाये तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए एक आसान सा तरीका है (Altman Z Score) जिससे आप आसानी से किसी भी कंपनी की फाइनेंसियल हेल्थ को देख सकते है।
(Altman Z Score) क्या है ?
इस स्कोर के द्वारा हम कंपनी की फाइनेंसियल हेल्थ को आसानी से चैक कर पाते है। वो भी सिर्फ पांच फाइनेंसियल रेश्यो के माध्यम से। इस तरीके का इज़ात फाइनेंस प्रोफेसर (Edward Altman) ने 1968 में किया था।
(Altman Z Score) की पांच फाइनेंसियल रेश्यो इस प्रकार है :-
A = working capital / total assets B = retained earnings / total assets C = earnings before interest and tax / total assets D = market value of equity / total liabilities E = sales / total assets
(Altman Z Score) के अंदर हमे Weightage को भी देखना होता है। जो इस प्रकार है।
1. working capital / total assets x (1.2)
2. retained earnings / total assets x (1.4)
3. earnings before interest and tax / total assets x (3.3)
4. market value of equity / total liabilities x (0.6)
5. sales / total assets x (1.0)
(Altman Z Score) का बैंचमार्क :-
बिना किसी कैलकुलेशन के आप किसी भी शेयर का ALTMAN SCORE चैक कर सकते है इसके लिए आप SCREENER.IN की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।