निवेश का अनोखा तरीका अपनाया (गौरव सूद)
Updated: Sep 17, 2020
नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में जानेगे जिसने अपने अनोखे अंदाज से बाजार से कमाया कई गुना पैसा इस शख्स का नाम है (गौरव सूद) गौरव (IIT) के छात्र भी रह चुके। 1998 से गौरव ने अपनी जर्नी शेयर में शुरू की और इनके निवेश के तरीको को जानकर आप चौक सकते है।
किस तरह के शेयर चुनते है (गौरव सूद) :-
गौरव ऐसे शेयर में दाव लागाते है जो अपने 52 week के निचले स्तर पर चल रहे हो और किसी घटना या नकारात्मक खबर के कारण काफी ज्यादा नीचे गिरे हो। उसके बाद गौरव देखते की किस शेयर के अंदर प्रमोटर अपनी होल्डिंग को बड़ा रहे है और जैसे ही उनको ऐसा शेयर मिलता है। वह पलक झपकते ही उस शेयर के अंदर निवेश कर देते है।
गौरव के अनुसार दाव लगाए गए शेयर की सूची :-
यूनाइटेड का शेयर 2 जनवरी 2002 (30 पैसे) का था और 29 दिसंबर 2006 को यह शेयर 229 का हो गया।
आशियाना हाउसिंग का शेयर जनवरी 2006 में 4 रूपए का था और मई 2018 को 163 का हो गया।
गौरव के अनुसार उन्होंने दीपक नाइट्रेट और कॉस्मो फिल्म में अच्छा पैसे कमाए।
गौरव WARREN BUFFET जैसे बड़े निवेशकों से भी काफी प्रभावित है और वह ऐसी कंपनी में भी पैसे लगाना पसंद करते है जिनकी बैलेंस शीट अच्छी और लम्बे समय में अच्छा मुनाफा दे सकती है। हालांकि गौरव ने भी 2008 की मंदी का सामना क्या है और काफी पैसा गवाया था। गौरव ने दूसरे निवेशको के लिए भी कुछ सुझाव दिए है।
गौरव के द्वारा नए निवेशको के लिए सुझाये गए सुझाव :-
उसी पैसे को निवेश करे जिसकी जरुरत आपको (5 से 6) साल तक न हो।
शेयर में निवेश करने से पहले अपने आप से एक सवाल पूछे दूसरे निवेशकों के मुकाबले आप इस निवेश अपने लिए क्यों महत्वपूर्ण समझते है।
अपने पोर्टफोलियो में कभी भी लेवरेज न बनाये।
ऐसे लोगो का नेटवर्क बनाये जिनसे आप अपने निवेश और विचारो आदान-प्रदान कर सके।
अगर आपके पास निवेश के लिए समय नहीं है या फिर आपको सही चुनाव करने में समस्या आ रही है। तो आप (MUTUAL FUND) का सहारा लीजिये।